Page Contents
काला जादू करने वाले की पहचान का वजीफा
काला जादू करने वाले की पहचान का वजीफा – Kala Jadu Karne Wale Ki Pehchan Ka Wazifa, Dua, Amal, दोस्तों कई बार ये देखा गया है की किसी ने आप पैर या आपके किसी जानकर पैर कला जादू कर दिया और न तो कोई डॉक्टर न हे कोई बाबा उसको पाचन पा रहा है,
इसलिए आज हम आपको काला जादू करने वाले की पहचान का वजीफा बता रहे है. हम आपको काला जादू खत्म करने का वजीफा और काला जादू वापस करने का इस्लामी तरीका भी बतायेगे। इसके अलावा आज हम आपको काला जादू का तोड़ कुरान से भी बतायेगे।
Kala Jadu Karne Wale Ki Pehchan Ka Wazifa
काला जादू किसी आफत की तरह आता है, जिसका शिकार कोई व्यक्ति या पूरा परिवार हो सकता है। इस खतरनाक जादू का हमला चैतरफा होता है।
मानिसिक उलझन, आपसी रिश्ते में तनाव, अप्रत्याशित घटनाएं-दुर्घटनाएं, झगड़े-झंझट, बीमारी, मुकदमे, पैसे का नुकसान, आर्थिक तंगी, यहां तक यह मौत का कारण भी बन सकता है।
एक के बाद एक जब आफत आने लगती है, तब इंसान जितना संभलने की कोशिश करता है, उतना ही उसकी दलदल में धंसता चला जाता है। यह एक कुटिल और बुरे मिजाज वाले इंसान द्वारा अपने स्वार्थ के लिए दूसरे इंसान पर किया जाने वाला अदृश्य हमला होता है।
जबतक इसकी पहचान नहीं हो पाती कि काला जादू किया किसने है, तबतक इसे खत्म नहीं किया जा सकता है। इस्लामी वजीफे में इसकी पहचान के साथ-साथ खात्मे का तरीका भी दिया गया है।
वह वजीफा बेहद ही आसान है। इसकी जकड़ में आए व्यक्ति को किसी भी दिन रात को सोने से पहले तीन बार दरूदे इब्राहिम और फिर 41 मरतबा सूरह यासीन की आयत पढ़नी चाहिए।
उसके बाद फिर से तीन बार दरूदे इब्राहिम पढ़कर पानी पर दम करना चाहिए। उस पानी के आधे हिस्से को घर के कोने-कोने में छिड़कर बाकी पानी खुद पीने के साथ-साथ परिवार के सभी सदस्यों को पिला देना चाहिए।
ऐसा करने पर इंशाअल्लाह उसी रात ख्वाब में काला जादू करने वाले का चेहर दिख जाएगा। एकबार में ऐसा नहीं होने की स्थिति में लगतार इस वजीफे को सात दिनों तक पूरी शिद्दत के साथ करना चाहिए। इसी वजीफे से काला जादू की काट भी संभव है।
काला जादू खत्म करने का वजीफा
काला जादू खत्म करने का वजीफा – Kala Jadu Khatam Karne Ka Wazifa, Upay, Tarika, Taweez, Ilaj, Amal, Dua, एक बार काला जादू करने वाले की पहचान हो जाए तब उसकी ताकत का अंदाजा लग जाता है।
फिर उस काले जादू को वजीफे की मदद से हमेशा के लिए खत्म किया जा सकता है। जिस किसी पर काला जादू किया गया होता है, उसे देखकर ही उसकी बुरी स्थिति का अंदाजा लग जाता है।
सामान्यतः उसकी आंखों मंे अनिद्रा और डर देखा जा सकता है। बावजूद इसके कतई नहीं भूलना चाहिए कि जिंदगी में अनगिनत तकलीफें आ सकती हैं, लेकिन तबाही तबतक नहीं अएगी जबतक कि आप अल्लाहताल की खिदमत में बने रहेंगे।
इस्लामी वजीफे से काला जादू को बेअसर करने के लिए कुरान-ए-पाक की आयतों का नियमित पढ़ना चाहिए। इसके अमल के दौरान किसी भी तरह के परहेज की भी जरूरत नहीं होती है, किंतु इसे करने वाला व्यक्ति पाक-साफ स्थिति में हो।
Kala Jadu Khatam Karne Ka Wazifa
जैसे कोई औरत इसे करना चाहे तो वह इसे माहवारी के दिनों में नहीं करे। सबसे पहले 11 बार दुरूद-ए-अब्राहिम पढ़ें। उसके बाद सूरे फलक, सूरे नास की आयतों को 101 बार पढ़ें। उसके बाद जादू प्रभावित व्यक्ति पर दम करें। इस वजीफे को सुबह-शाम करें और तबतक करते रहें जबतक कि पीड़ित में बदलाव नहीं दिखे।
प्रतिदिन सुरे फलक को 20-20 बार पढ़ें। संभव हो तो गले में इसका नक्श भी डाल लें। इस वजीफे के दम किए हुए पानी का कार्यस्थल में छिड़काव करने से कारोबारी रूकावटें दूर की जा सकती हैं।
काला जादू वापस करने का इस्लामी तरीका
काला जादू वापस करने का इस्लामी तरीका – Kala Jadu Wapas Karne Ka Islami Tarika, Wazifa, Upay, Taweez, Ilaj, Amal, Dua, जब घर-परिवार में अचानक कुछ अप्रत्याशित घटनाएं होने लगे तब समझ लेना चाहिए कि किसी ने अपके परिवार पर कोई काला जादू कर दिया है।
कुछ लोग ऐसा अक्सर किसी की कामयाबी से जलन में कर बैठते हैं, जबकि वे यह नहीं जानते कि वही काला जादू पलटकर उसे भी अपनी गिरफ्त में ले सकता है। कारण कुरान-ए-पाक में इस तरह के किये-कराए गए काले जादू को वापस करने के तरीके दिए गए हैं।
इसकी पहचान के कुछ लक्षण होते हैं, जिन्हें जानकार मौलवी से मालूम किया जा सकता है। वैसे लगातार बिगड़ती सेहत और बेअसर दबाइयों से काला जादू लक्षण दिखती है।
इस्लामी दुआ के बताए गए तरीके इस्तेमाल कर वैसे काले जादू को वापस किया जा सकता है। र्कुआन में जादू निवारण के लिए आयतुल कुर्सी, सूरतुल आराफ, सूरत यूनुस और सूरत ताहा में जादू संबंधित आयतें दी गई हैं।
उनके साथ सूरतुल काफिरून, सूरतुल इख्लास और मुऔवजतैन (सूरतुल फलक और सूरतुन्नास) पढ़ी जाए तो जादू से आई मुसीबतों को वापस दूर फेंका जा सकता है। रोगनिवारण और अच्छे स्वास्थ्य की दुआ इस प्रकार है-
Kala Jadu Wapas Karne Ka Islami Tarika
‘‘अल्लाहुम्मा रब्बन्नास, अज्हिबिल्बास वश्फि अन्तश्शाफी, लो शिफाआ इल्ला शिफाउक्, शिफाअन् ला युगादिरो सकमा।’’
इस दुआ को पीड़ित के परिजन द्वारा लगातार सात रोज तक सोने से पहले पढ़ें। फिर तीन बार कुल हुवल्लहु अहद् और मुऔवजतैन को भी तीन-तीन बार दुहाराएं।
अंत में पानी पर दम कर उसे घर सभी हिस्से मंे छिड़कवाकर जादू प्रभावित व्यक्ति को भी पिला देना चाहिए। संभव हो तो पानी में बेरी के सात पत्ते कूटकर पहले से मिला लें।
काले जादू का तोड़ र्कुआन से
काले जादू का तोड़ र्कुआन से – Kale Jadu Ka Tor Quran Se, Tarika, Wazifa, Upay, Taweez, Ilaj, Amal, Dua, काला जादू चाहे जितना भी प्रभावी क्यों नहीं हो उसका तोड़ र्कुआन की आयातों में दिया गया है। उसे लगातार कम से कम सात दिनों तक पढ़ने के अलावा उस आयत को सफेद कागज पर लिखकर ताबीज के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। या फिर उसकी बत्ती बनाकर जला दी जाती है। वह आयत है-
‘‘फल्लरहु खैरुन हाफिजन-व्वहुवा अर्र-हमर्र-राहमीना, अल्लाहुम्मा सल्ली अला सय्दििना व-नवबीना व मौलवना मुहम्मद व बारिक वसल्लिम।’’
काले जादू के काट की इस आयत को एक सफेद कागज पर उर्दू में लिखकर उसे सात तह तक मोड़ लें। इससे पहले ताजा वजु जरूर बनाएं। यदि खुद नहीं लिख सकते तो किसी जानकार मौलवी से लिखवाएं।
फिर काले धागे से बांधकर पीड़ित व्यक्ति के गले में, या यदि औरत है तो उसकी बालों की चोटी में बांध दें। उसके बाद इसे उसी आयत को 41 बार पढ़ें।
Kale Jadu Ka Tor Quran Se
इसे पढ़ने से पहले और बाद में 11-11 बार दुरूद शरीफ भी पढ़ें। यह काम अगर किसी औरत को करना हो तो बह माहवारी के दौरान नहीं करें। इसकी कोई मियाद निर्धारित नहीं है,
लेकिन सात, 11, 21 या 41 दिनों तक किया जाना चाहिए। अंतिम दिन ताबीज में रूई लपेटकर तेल में भिगो दें। फिर उसे लकड़ी की आग में डाल दें।
इसके अतिरिक्त कुछ वजीफे को लगातर पढ़ने से भी काले जादू की काट की जा सकती है। जैसे दिन में 11 बार दरूदू शरीफ पढ़ें। हर दिन में 7000 बार अल्लाह का नाम ‘या मुमीत-अ’ बोलें। ऐसा सात दिनों सुबह और रात सोने से पहले अवश्य करें।
kala jadu ek aisa tarika hai jisse aap apne dusman ya kisi ki bhi zindki kharab kar sakte ho ya usko maar sakte ho.
yadi aap ke upar kisi ne kala jadu kiya hai to sabse pahale usko pachanna jaruri hai or iske liye hum aapko batayege Kala Jadu Karne Wale Ki Pehchan Ka Wazifa, Dua, Amal.
kale jadu ko wapas karne ke liye hai Kala Jadu Wapas Karne Ka Islami Tarika, Wazifa, Upay, Taweez, Ilaj, Amal, Dua.
yadi aap chahate hai ki aapke upar jo kala jadu hai wo khatam ho jaye to aap istemal kare hamara Kala Jadu Khatam Karne Ka Wazifa, Upay, Tarika, Taweez, Ilaj, Amal, Dua.
iske tor ke liye hamare pas hai Kale Jadu Ka Tor Quran Se, Tarika, Wazifa, Upay, Taweez, Ilaj, Amal, Dua.
#काला #जादू #करने #वाले #की #पहचान #का #वजीफा
#खत्म #वापस #इस्लामी #तरीका #का #तोड़ #कुरान #से
#Kala #Jadu #Karne #Wale #Ki
#Pehchan #Ka #Wazifa #Dua
#Amal #Khatam #Ka #Upay #Tarika
#Taweez #Ilaj #Wapas #Islami
#Tor #Quran #Se
Pingback: किसी को भी हाजिर करने का अमल - Wallah